Darbhanga News: बेनीपुर. वरुणा-रसियारी मुख्य पथ में बहेड़ा थाना क्षेत्र के जरिसों के निकट अवकाश प्राप्त शिक्षक की डिक्की खोलकर उच्चकों ने दो लाख रुपए उड़ा लिये. घटना बुधवार अपराह्न लगभग पौने चार बजे की बतायी गयी है. जानकारी के मुताबिक नवादा निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक कृष्णानन्द झा बेनीपुर स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा से दो लाख रुपये की निकासी कर बाइक से जा रहे थे. अपनी दुकान पर जरिसो में बाइक खड़ी कर वहां से हटे कि उच्चके डिक्की खोलकर उसमें रखे दो लाख रुपए से भरे बैग लेकर अपाची बाइक से फरार हो गये. पीड़ित ने इसकी सूचना मोबाइल से थानाध्यक्ष चन्द्र कान्त गौरी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित शिक्षक से जानकारी ली. छानबीन शुरू कर दी. इस संंबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन कर रही है. आवेदन मिलते ही एफआइआर दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है