Darbhanga News: दरभंगा. राजकुमारी गणेश शर्मा संस्कृत विद्यापीठ, कोलहन्टा पटोरी में एक अगस्त से 11 अगस्त तक दीक्षारंभ एवं संस्कृत सप्ताह मनाया गया. समापन पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्राचार्य डॉ अरविन्द शर्मा ने संस्कृत एवं संस्कृति के बारे में बताया. कहा कि संस्कृत भाषा विश्व की धरोहर है. इसे आत्मसात करने की आवश्यकता है. विश्व की वैज्ञानिक भाषा है यह. भारतीय ज्ञान परंपरा का संस्कृत भाषा सर्वोत्तम आधार है. संस्कृत सप्ताह के दौरान छात्रों ने गीतापाठ, लेखन, वाद-विवाद, गायन आदि प्रतियोगिता में भाग लिया. दीक्षारंभ कार्यक्रम के संयोजक डॉ ब्रजेश कुमार एवं संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम के संयोजक डॉ विन्ध्यनाथ मिश्र ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला. डॉ त्रिलोकनाथ झा, डॉ भूपेंद्र नारायण झा, डॉ रमाकांत कुमार, डॉ महंथ मिथिलेश दास, डॉ गिरीश कुमार, ब्रजेश कुमार चौधरी, अमितेश कुमार चौधरी सहित छात्र-कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

