Darbhanga News: दरभंगा. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बनने के बाद संजय सरावगी शनिवार को पहली बार अपने गृह क्षेत्र दरभंगा आ रहे हैं. यहां लहेरियासराय प्रेक्षागृह में उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. इसके लिए उनके आप्त सचिव की ओर से जारी कार्यक्रम शेड्यूल के अनुसार वे एक मार्च को पटना से सुबह आठ बजे प्रस्थान करेंगे. दरभंगा के प्रवेश स्थल बिठौली चौक पर 10.30 बजे पहुंचेंगे. 10 मिनट बाद प्रेक्षागृह के लिए वहां से प्रस्थान कर जाएंगे. शिवधारा, आजमनगर, कादिराबाद के रास्ते जिला अतिथि गृह 1.30 बजे पहुंचेंगे. पांच मिनट बाद प्रेक्षागृह में प्रस्तावित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे. शाम छह बजे वैशाली के लिए निकल जायेंगे. सनद रहे कि बिठौली चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना के नेतृत्व में कार्यकर्ता उनकी आगवानी में मौजूद रहेंगे. वहीं प्रेक्षागृह में एनडीए परिवार की ओर से भव्य नागरिक अभिनंदन की तैयारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

