12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: सोहरबाघाट डायवर्सन पर चढ़ा कमला नदी का पानी, दर्जनों गांवों का प्रखंड से सड़क संपर्क भंग

Darbhanga News:प्रखंड क्षेत्र में सोमवार के अपराह्न हुई मुसलाधार बारिश के बाद सोहरबा घाट डायवर्सन पर कमला नदी का पानी चढ़ गया है.

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार के अपराह्न हुई मुसलाधार बारिश के बाद सोहरबा घाट डायवर्सन पर कमला नदी का पानी चढ़ गया है. इससे सतीघाट-राजघाट मार्ग का सड़क संपर्क भंग हो गया है. इस सड़क से प्रखंड के सात पंचायत की हजारों की आबादी एवं पड़ोसी जिला समस्तीपुर के हसनपुर बिथान की बड़ी आबादी का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. लोगों को अब सोहरबा घाट में नाव से नदी पार करना पड़े रहा है. अन्यथा उन्हें तीन किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर बसौल घाट में पुल पार कर आवागमन करना होगा. हालांकि सोहरबाघाट डायवर्सन पर नदी का पानी चढ़ते ही अंचल प्रशासन ने सरकारी नाव की सुविधा बहाल कर दी है. सीओ राकेश सिंह यादव ने बताया कि डायवर्सन के डूबने की सूचना मिलते ही तत्काल तीन सरकारी नाव की सुविधा वहां बहाल कर दी गई है. मालूम हो कि विगत चार वर्षों से सतीघाट-राजघाट सड़क एवं सोहरबा घाट में पुल का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. सोहरबाघाट डायवर्सन को स्थानीय व्यवसायियों ने आपसी सहयोग से 15 दिन पूर्व मोटरेबुल बनाया था, लेकिन डायवर्सन पर पानी चढ़ जाने से इससे होकर आवागमन ठप हो गया है. इस डायवर्सन पर पानी चढ़ जाने से बरना, मेंठा, बतसपुर, समैला, जाफरपुर, पचहारा, पकाही, झझड़ा, मोरकाही, बड़गांव, गोठानी, चिगरी, सिमराहा, शाहपुर, मधुबन व दिनमो सहित दर्जनों गांव के लोगों का प्रखंड व जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel