Darbhanga News: केवटी. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र के चपरिया गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपित विश्वनाथ साह बीएमपी से सेवानिवृत्त सिपाही हैं. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर मारपीट मामले के आरोपित विश्वनाथ साह को गिरफ्तार कर लिया. सीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

