Darbhanga News: दरभंगा. सफी मुस्लिम उच्च विद्यालय लहेरियासराय में एसटीइटी वन एवं टू का प्रमाण पत्र 09 अप्रैल से वितरित किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा संभाग के डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफा की देखरेख में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक वितरण कार्य निर्धारित है. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की छाया प्रति, वेव कॉपी रिजल्ट कार्ड एवं केंद्र या राज्य सरकार से निर्गत पहचान पत्र का मूल प्रति लेकर आना है. किसी भी परिस्थिति में बिना वैध पहचान पत्र के रिजल्ट कार्ड अभ्यर्थियों को नहीं दिया जाएगा.
वितरण को लेकर बनाये गये तीन काउंटर
अभ्यर्थियों के बीच सुगम एवं शांतिपूर्ण ढंग से एसटीइटी रिजल्ट कार्ड वितरण के लिए तीन काउंटर बनाया गया है. डीइओ केएन सदा ने प्रतिनियुक्त कर्मियों को सुबह नौ बजे तक निर्धारित काउंटर पर उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है. वरीय लिपिक शिवलोचन झा प्रभारी सहायक के तौर पर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. काउंटर नंबर 01 पर लिपिक सुदीश प्रसाद, राघवेंद्र कुमार, काउंटर नंबर 02 पर भंडार सहायक शिवानंद, लिपिक शंभू शरण चौधरी व काउंटर नंबर 03 पर एसआरपी विष्णु कुमार मिश्र एवं लिपिक प्रदीप पासवान की प्रतिनियुक्ति की गई है.चंद्रमोहन झा परवा को मिलेगा मिथिला सेवा सम्मान
मैथिली लोक संस्कृति मंच लहेरियासराय की ओर से 12 अप्रैल को मिथिला महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. दो दिवसीय आयोजन में विचार गोष्ठी, कवि सम्मेलन समेत कई कार्यक्रम होंगे. एमएमटीएम कॉलेज के प्राध्यापक चंद्रमोहन झा परवा को आयोजन के दौरान मिथिला सेवा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. यह जानकारी संगठन के महासचिव उदय शंकर मिश्र ने दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

