सूचना पर पहुंचे चिकित्सकों के दल ने खुजलाहट से परेशान बच्चों का किया उपचार
बेनीपुर. नगर परिषद वार्ड नौ स्थित मध्य विद्यालय बासुहम में शनिवार को उसे समय अफरा-तफरी मच गयी, जब छठी कक्षा के कुछ बच्चों के शरीर पर अचानक चकते निकल आये. खुजलाहट से बच्चे परेशान होने लगे. अचानक बच्चों को खुजलाहट से परेशान देख विद्यालय के शिक्षक ने इसकी सूचना बहेड़ा पीएचसी को दी. सूचना पर पीएचसी के चिकित्सक डॉ अनिकेत कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों का दल विद्यालय पहुंचा. प्रभावित बच्चों का इलाज कर दवा दी. तत्काल विद्यालय में छुट्टी देने की सलाह विद्यालय प्रधान को दी. डॉ अनिकेत कुमार ने कहा कि छठी कक्षा के 25 से 30 छात्र-छात्रा अचानक इस समस्या से ग्रस्त हो गये. सूचना पर वहां पहुंचे. पीड़ित बच्चों का इलाज कर दवा दी. उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण हुए इन्फेक्शन से बच्चे बीमार हुए हैं. उन्होंने शिक्षकों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा बच्चों को नियमित स्नान कर विद्यालय आने की हिदायत दी. इधर चिकित्सक की सलाह पर विद्यालय में शनिवार को छुट्टी दे दी गई. वहीं वार्ड पार्षद मधु देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर विद्यालय व विद्यालय के सामने वाले तालाब में ब्लिचिंग छिड़काव करने की मांग की है. इधर, अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की समस्या से लोगों के परेशान होने की सूचना है. बताया जाता है कि मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण यह समस्या हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है