Darbhanga News: बिरौल. प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी का पर्व हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी अत्यंत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस पावन अवसर पर सुपौल बाजार को भगवा रंग से सजाया गया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया. जुलूस में सीताराम हनुमान की भव्य झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया.जुलूस हाट गाछी, बलिया, सुपौल बाजार बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर तक पहुंचा और वहां से पुनः अपने मार्ग पर लौट आया. इस दौरान जय श्री राम के गगनभेदी नारों से पूरा बाजार गूंज उठा, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया.बलिया से भी एक भव्य जुलूस निकाला गया, जिसकी सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे. एसडीओ उमेश कुमार भारती और एसडीपीओ मनीष चंद चौधरी स्वयं मैदान में मौजूद रहे सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. भगत सिंह चौक, थाना चौक, सब्जी मंडी, मास्टर चौक जैसे प्रमुख स्थलों पर विशेष निगरानी रखी गई.नगर पंचायत के मुख पार्षद विनोद बंपर और उप मुख्य पार्षद अख्तर शहंशाह ने श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की थी. उन्होंने बैनर के माध्यम से संदेश दिया कि न गीता बुरा है न कुरान बुरा है, न खुदा बुरा है न भगवान बुरा है, बस भेजे में जो घुसा है, वह शैतान बुरा है.प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से गुजरते हुए विभिन्न अखाड़ों तक पहुंचा, जहां श्रद्धालु एक-एक कर शामिल होते गए. शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में यह आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें स्थानीय प्रशासन, श्रद्धालु और समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर व्यवसाय संघ के पूर्व अध्यक्ष इंद्र भूषण प्रधान ,पूर्व सचिव रंजीत भगत ,सुरेंद्र आचार्य ,मुकेश साहनी इत्यादि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

