Darbhanga News: जाले. जोगियारा स्टेशन परिसर स्थित जाले पंचमुखी हनुमान मंदिर की पहली वर्षगांठ पर रविवार को दूसरे दिन भी दंगल हुआ. कुश्ती देखने पंचायत सहित आसपास से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. रेफरी बक्सर निवासी साहब सिंह पहलवान की देख-रेख में पहले राउंड में झांसी के हलचल पहलवान व नेपाल नवलपरासी के राहुल थापा के बीच मुकाबला हुआ. इसमें नेपाल के पहलवान राहुल थापा ने दूसरे दिन भी झांसी के पहलवान हलचल को पछाड़ दिया. वहीं दूसरे राउंड में बक्सर के बाबर पहलवान व झांसी के मटरु पहलवान के मुकाबले में बाबर ने मटरु को पराजित कर दिया. तीसरे राउंड में राजस्थान के गामा पहलवान ने नेपाल के राहुल थापा को पछाड़ दिया. चौथे राउंड में गाजीपुर के मनोज पहलवान व हरियाणा के नरसिंह्मा के बीच कुश्ती हुई, जिसमें मनोज ने नरसिंह्मा को चित्त कर दिया. पांचवें व अंतिम राउंड में गाजीपुर के संजय पहलवान ने झांसी के गामा को पछाड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

