Darbhanga News: दरभंगा. बिहार के डीएनए का मजाक उड़ानेवाले नेता रेमंत रेड्डी को राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की यात्रा में शामिल करने पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसे प्रदेश का अपमान करार दिया है. सांसद ने कहा कि 13 करोड़ बिहारवासियों लिए तेजस्वी यादव ने शर्मनाक स्थिति पैदा कर दी है. अपनी यात्रा में ऐसे दो नेताओं को शामिल किया है जिन्होंने बिहार और बिहार के लोगों का सार्वजनिक अपमान किया है. इस अपमान के लिए बिहारवासी कभी भी ऐसे महागठबंधन के नेताओं को माफ नहीं करेंगे. भाजपा सांसद सह लोकसभा में पार्टी के सचेतक ठाकुर ने अपने संसदीय कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ मताधिकार यात्रा में बिहार के डीएनए को खराब बताने वाले आंध्र प्रदेश के सीएम रेमंत रेड्डी तथा सार्वजनिक मंच पर बिहार की आलोचना का ताली बजा कर स्वागत करने वाली प्रियंका गांधी की सहभागिता की निंदा करते हुए कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी ने बिहार के डीएनए को ही खराब बताया था जिन्हें तेजस्वी ने आमंत्रित करके अपनी यात्रा में बुलाना पूरे बिहार का घोर अपमान है. प्रियंका वाड्रा भी आज इस यात्रा में शामिल की गयी हैं जिन्होंने बिहार के लोगों के लिए अपने ही एक नेता द्वारा मंच से की गई अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी पर तालियां बजा कर मजाक उड़ाया था. सांसद ठाकुर ने कहा कि यह बिहारी अस्मिता तथा बिहार के गौरवपूर्ण इतिहास का भी अपमान है. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदयशंकर चौधरी, माधव आजाद, राहुल कर्ण, विकास विवेक चौधरी, पुरुषोत्तम सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

