Darbhanga News:
दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में अध्यक्ष छात्र कल्याण के पद का दायित्व प्रो. पुरेंद्र बारिक ने मंगलवार को संभाल लिया. उन्होंने पद का दायित्व कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की मौजूदगी में ग्रहण किया. मौके पर विवि के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. बता दें कि धर्मशास्त्र विभाग के प्राध्यापक सह निवर्तमान कुलानुशासक प्रो. पुरेन्द्र वारीक को अध्यक्ष छात्र कल्याण के पद पर एवं पीजी ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ कुणाल कुमार झा को कुलानुशासक के पद पर 25 अगस्त को नियुक्त किये जाने की अधिसूचना जारी की गई थी. इस आलोक में प्रो. बारिक ने पदभार ग्रहण कर लिया. बताया जाता है कि कुलानुशासक पद का दायित्व डाॅ कुणाल कुमार झा शुक्रवार को ग्रहण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

