Darbhanga News: दरभंगा. होली के अवसर पर स्वाभाविक रूप से फलों की कीमत उपर चढ़ जाती है, लेकिन इस वर्ष रमजान को लेकर कीमत के साथ बिक्री में भी काफी तेजी है. थोक एवं खुदरा फल बाजार में आशा के अनुरूप बेहतर कारोबार हो रहा है. दोनों पर्व को लेकर बाजार में खरीदारी बढ़ गयी है. विभिन्न राज्यों से फलों की आवक में तेजी आ गयी है. स्थिति यह है कि आमतौर पर प्रतिदिन तीन से चार ट्रक आने वाला संतरा वर्तमान में 10 से 15 ट्रक तक पहुंच जा रहा है. इसके अतिरिक्त अनार, अंगूर, सेव, तरबूज, खरबूज, पपीता, केला, अमरुद व किवी फलों की खपत भी बढ़ी है. उल्लेखनीय है कि एक तरफ जहां होली में विभिन्न प्रकार के फलों का उपयोग किया जाता है, वहीं दूसरी ओर रमजान में भी रोजेदार इसका सेवन करते हैं, लिहाजा इस बार डिमांड काफी बढ़ गया है.
डिमांड के साथ बढ़ी आवक
फल कारोबार से जुड़े लोगों के अनुसार बाजार में फलों की डिमांड में कई गुना वृद्धि हो गई है. इस कारण इसकी कीमत में भी तेजी दिख रही है. कोल्ड स्टोर से सेव की भी आवक में इजाफा हो गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र से अमरुद व तरबूज, आंध्रप्रदेश से केला की हर दिन खेप दरभंगा के बाजार में आ रही है.मांग बढ़ने के कारण कीमत में आयी उछाल
जिला फ्रूट-वेजिटेबल संगठन के अध्यक्ष मुख्तार कुजरा, सोनू राइन, विनोद खट्टीक के अनुसार होली व रमजान के कारण बाजार में फलों की मांग बढ़ी है. इस कारण बाजार में कुछ दिनों से फलों की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. संतरा व केला से लेकर सेव, अंगूर, अनार, पपीता आदि की कीमत में डेढ़ से दोगुनी वृद्धि हो गई है. कारोबारियों के मुताबिक आखिरी रोजा की रात तक यह बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.फल — वर्तमान दर — एक माह पूर्व दर
संतरा — 110 रुपये प्रति किलो- 75 रुपये प्रति किलोअनार — 150 रुपये प्रति किलो- 100 रुपये प्रति किलोअंगूर — 110 रुपये प्रति किलो- 80 रुपये प्रति किलोसेव — 150 रुपये प्रति किलो- 100 रुपये प्रति किलोतरबूज — 40 रुपये प्रति किलो- 20 रुपये प्रति किलो
पपीता — 60 रुपये प्रति किलो- 30 रुपये प्रति किलोअमरूद — 80 रुपये प्रति किलो- 55 रुपये प्रति किलोखीरा — 40 रुपये प्रति किलो- 20 रुपये प्रति किलोअनानास — 140 रुपये प्रति किलो- 100 रुपये प्रति किलो
केला — 70 रुपये प्रति दर्जन- 50 रुपये प्रति दर्जनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है