9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में प्रश्नों ने उलझाया

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को जिले के 20 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी.

दरभंगा. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को जिले के 20 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. परीक्षा में आवंटित 7519 के विरुद्ध 6015 उपस्थित एवं 1504 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं गणित से 450 अंक के कुल 90 प्रश्न पूछे गए थे. हर अंक पांच-पांच अंक का था. फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं गणित विषय से 30- 30 अंक के प्रश्न थे. जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से बाहर निकले अशोक कुमार, सलमान, ऋतुराज ने बताया कि केमिस्ट्री एवं गणित के प्रश्नों ने उलझाया. राज हाइस्कूल परीक्षा केंद्र से बाहर निकली परीक्षार्थी मोनिका कुमारी, खुशबू कुमारी, यासमीन, भोला पासवान आदि ने कहा के केमिस्ट्री तथा फिजिक्स के कुछ प्रश्न काफी कठित थे. अधिकांश को हल करने में परेशानी नहीं हुई. जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी दिनेश महतो, दिनकर झा, महेश सिंह, सरोज यादव, पुष्पा कुमारी, आरती कुमारी ने बताया कि प्रश्न उतने आसान नहीं थे. एक पाली में आयोजित 02 घंटा 15 मिनट की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 तक हुई. परीक्षा छूट न जाए, इसे लेकर अधिकांश परीक्षार्थी एवं अभिभावक सुबह सात बजे से ही परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर इकट्ठा होना शुरू हो गये थे. इस वजह से सुबह सबेरे से ही परीक्षा केंद्र तक जाने वाली सड़क पर भीड़ रही. परीक्षार्थी को सुबह 10.30 तक गहन जांच के उपरांत प्रवेश दिया गया. परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं दी गई. परीक्षा के कदाचार मुक्त एवं सफल संचालन के लिए सभी केद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे. गश्ती दल में शामिल अधिकारी भी परीक्षा केंद्र का भ्रमण करते रहे. सहायक जिला को-ऑर्डिनेटर सह अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास ने बताया कि सभी केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई है. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर प्रबंध किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें