Darbhanga News: केवटी. रैयाम थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी रामबली पासवान के पुत्र राजन कुमार पासवान की संदिग्ध मौत मामले का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत डूबने से बतायी गयी है. मालूम हो कि गत 13 जुलाई को साइकिल से लापता नाबालिग राजन कुमार पासवान का शव तीन दिन बाद 16 अगस्त को गांव के ही बगरा चौर में एक डबरे से मिला था. इधर परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट गले से नीचे नहीं उतर रहा है. इस बावत पूछे जाने पर रैयाम थानाध्यक्ष रोशन कुमार-टू ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत डूबने से बतायी गयी है, हालांकि कुछ रिपोर्ट आना अभी बांकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

