Darbhanga News: सिंहवाड़ा. रामनवमी पर निकले महावीरी झंडा जुलूस से डीजे को हटाने को लेकर कंसी में विवाद काफी बढ़ गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन को सदर प्रखंड के कंसी चौक पर जाम कर दिया. वाहनों में तोड़फोड़ की गई. गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. रुक-रुक कर तीन घंटे तक रहे जाम के कारण राहगीरों की परेशानी बढ़ गई. सड़क के दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. बताया जाता है कि सिमरी में आयोजित महावीर झंडा उत्सव में भाग लेने के लिए रविवार की शाम कंसी गांव से जुलूस रवाना हुआ. गाजे-बाजे के साथ जैसे ही जुलूस गांव से निकाला कि मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे हटाने की बात कही. ग्रामीण परंपरा का हवाला देते हुए इसके लिए तैयार नहीं थे. इसी बात पर विवाद शुरू हो गया. इस दौरान जुलूस ने डीजे को हटा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि अन्य जगह से जुलूस में जब डीजे बज रहा है,तो पऱंपरा के अनुसार बाजे-गाजे के साथ क्यों न जुलूस निकाला जाए. उनका आरोप था कि शहर से लेकर हर जगह डीजे बजा है. आखिर सिमरी थाना क्षेत्र मे ही क्यों प्रतिबंधित किया गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि एवं एमएलए-एमपी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करना शुरू कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने दरभंगा मुजफ्फरपुर उच्च पथ को कंसी चौक पर जाम कर दिया. बताया गया है कि जाम के दौरान कुछ उपद्रवियों ने कुछ गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए. सिमरी, मब्बी आदि थाना की पुलिस एसडीपीओ के नेतृत्व ने मौके पर पहुंची. पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटावाया. इसके बाद जुलूस सिमरी महावीर मंदिर झंडा उत्सव तक पहुंचा और वहां से लौट गया. सड़क जाम का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहा. एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटा लिया गया है. इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेडी ने बताया कि डीजे पर रोक लगाने की वजह से सड़क को जाम किया गया था. फोर्स को वहां भेज दिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

