Darbhanga News: बेनीपुर. विदेश्वरस्थान में आगामी 24 अप्रैल को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसे लेकर मंगलवार को विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने स्थानीय कोशी आइबी से दर्जन भर प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री का मिथिला की धरती पर आगमन मिथिला ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के विकास की नई गाथा लिखेगा. मिथिला की धरती पर प्रधानमंत्री के अभूतपूर्व स्वागत के लिए बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचने को बेताब हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र की डबल इंजन की सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. मौके पर भाजपा नेता राम नारायण ठाकुर, श्याम चंद्र साहु, ललित कुमार झा, राजीव कुमार झा, सोनू ठाकुर, मुनींद्र प्रसाद यादव, अरुण कुमार ठाकुर, लक्ष्मी सदा आदि कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के संकल्प के साथ रथ को क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

