Darbhanga News: गौड़ाबौराम. कुमई भदौन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार यादव को पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे. पैक्स अध्यक्ष ने अपने पंचायतों में किसानों को समय से बीज और खाद के साथ कीटनाशक उपलब्ध कराया है. उन्हें दिल्ली बुलाए जाने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है. बताया जाता है कि पूरे बिहार में मात्र छह लोगों को ही 15 अगस्त पर दिल्ली बुलाया गया है. इसमें दरभंगा जिला से मात्र एक पैक्स अध्यक्ष राकेश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

