23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: अमन व सुकून के साथ लोगों ने अदा की नमाज-ए-इद-उल-अजहा

Darbhanga News:ईद उल-अजहा (बकरीद) की नमाज शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में शनिवार को अदा की गयी.

Darbhanga News: प्रभात खबर टोली, दरभंगा. ईद उल-अजहा (बकरीद) की नमाज शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में शनिवार को अदा की गयी. अकीदतमंदों ने नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर त्योहार की मुबारकबाद दी. शांतिपूर्वक बकरीद संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ईदगाहों एवं मस्जिदों की विशेष साफ-सफाई कराई गयी थी. लहेरियासराय स्थित इस्माइलगंज ईदगाह, मिर्जा खां तालाब ईदगाह, खाजासराय ईदगाह एवं किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया के मैदान सहित विभिन्न ईदगाहों एवं मस्जिदों में नमाज-ए-ईद-उल-अजहा अदा की गई. लोगों ने मौके पर अमन और शांति की कामना की. इस्माइलगंज ईदगाह कमेटी एवं स्थानीय पार्षद वार्ड 37 मो. रियासत अली की देखरेख में नगर निगम के सफाई कर्मियों ने ईदगाह की खास सफाई की. चूना-ब्लिचिंग का छिड़काव किया. इधर, मदरसा हमीदिया मैदान से पानी निकालने व सफाई का कार्य स्थानीय वार्ड 24 के पार्षद मो. खलिकुज्जमा की देखरेख में कराया गया.

अलीनगर प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-अजहा का त्योहार पारंपरिक तौर से मनाया गया. अधिकांश ईदगाहों के अलावा मस्जिदों और खानकाह में ईद-उल-अजहा की नमाज सुबह छह बजे से लेकर 7.30 बजे तक अदा की गयी. इसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे. सभी अच्छे कपड़ों में सिरों पर टोपी धारण कर समूह में ईदगाह व मस्जिद पहुंचे. प्रखंड मुख्यालय अलीनगर की ईदगाहों के अलावा श्यामपुर, असकौल, हरसिंहपुर, पकड़ी, कटहा, मोतीपुर, हरियठ, मनहर, धमुआरा, धमसाइन, मिर्जापुर, बघेला, गड़ौल, लीलपुर, रूपसपुर, सहजौली, पिरहौली, नरमा आदि गांव में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गयी. राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व विधान परिषद में मुख्य विरोधी दल के सचेतक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने पैतृक गांव रूपसपुर में नमाज अदा की. लोगों को मुबारकबाद दी. सीओ कुमार शिवम, थानाध्यक्ष विनय मिश्र समेत अन्य पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे.

तारडीह प्रतिनिधि के अनुसार,

ईद-उल-अजहा का त्योहार शनिवार को क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. अहले सुबह से ही लोगों में उत्साह दिख रहा था. तय समय पर मस्जिद व ईदगाह पहुंचे. नमाज अदा की. एक-दूसरे से गले मिल पर्व की मुबारकवाद दी. बैका, ककोढ़ा, महिया, राजा खरबार, बैद्यनाथपुर, कैथवार, उजान, मधपुर, पोखरभिंडा, अवाम, इजरहटा, बिसहथ-बथिया, महथौर आदि गांव स्थित मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की. इधर विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए थे. सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बकरीद का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया. कहीं से भी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है.

सिंहवाड़ा प्रतिनिधि केअनुसार,

प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-अजहा पर्व शनिवार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. क्षेत्र के सिमरी, बस्तवाड़ा, सिंहवाड़ा, भरवाड़ा, बहुआरा बुजुर्ग, मालपटृी, धरमपुर, कनौर, चमनपुर, टेकटार आदि गांवों में मस्जिद एवं ईदगाह में शनिवार की सुबह खास चहल-पहल रही. छोटे-छोटे बच्चे भी उत्साहित नजर आए. बहुआरा बुजुर्ग गांव के आजाद चौक स्थित नूरी जामा मस्जिद में सुबह 6.30 बजे ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गयी. मस्जिद के इमाम कारी मो. नेमतुल्लाह रजवी ने बताया कि रुपया व जानवर दोनों में कोई दाग नहीं होना चाहिए. इसलाम की रोशनी में झूठ बोलना, धोखा देना, किसी की जमीन हड़पना, गरीबों को सताना गलत बताया गया है. यह सब करते हुए जो व्यक्ति कुर्बानी करता है, उनकी कुर्बानी जायज नहीं है. वहीं मीर मो. शहनवाज ने कहा कि हमें अपनी इच्छाओं की भी कुर्बानी देनी चाहिए.

बेनीपुर प्रतिनिधि के अनुसार,

ईद-उल-अजहा का त्योहार शनिवार को पारंपरिक तौर से मनाया गया. अधिकांश ईदगाहों, मस्जिदों व खानकाह में नमाज सुबह छह बजे से लेकर 7.30 बजे तक अदा की गयी. एक-दूसरे से गले मिलकर गिले-शिकवे दूर किये. इस अवसर पर प्रखंड के बहेड़ा, आशापुर, हनुमानगर, मकरमपुर, रमौल, बेनीपुर, पोहद्दी, डखराम, महिनाम आदि गांवों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कर लोगों ने एक-दूसरे को पर्व की मुबारकबाद दी. वहीं विधि-व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन काफी चौकस दिखा. विभिन्न चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात थे.

बिरौल प्रतिनिधि के अनुसार,

ईद-उल-अजहा पर्व शनिवार को भाईचारे के साथ मनाया गया. सुबह होते ही लोग पारंपरिक परिधान में ईदगाह पहुंचे. नमाज अदा की. सुपौल बाजार, शेखपुरा ईदगाह, मदरसा रहमानिया बलिया, साहो, रामनगर, मिर्जापुर, अकबरपुर, बेंक सहित अन्य गांवों में बड़ी संख्या में नमाजियों ने भाग लिया. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. आपसी भाईचारे का संदेश दिया. इस अवसर पर ईदगाह के मौलाना मो. इरफान नदवी ने कहा कि ईद-उल-अजहा त्याग और बलिदान का त्योहार है. यह पर्व हमें सिखाता है कि इंसान को जरूरत पड़ने पर देश, धर्म और इंसानियत के लिए भी बलिदान देने को तैयार रहना चाहिए. नमाज के बाद परंपरानुसार जानवरों की कुर्बानी दी गयी. वहीं स्थानीय प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकसी बरत रहा था. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस बल सभी प्रमुख ईदगाहों के पास तैनात है. पूरे क्षेत्र में पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.

कुशेश्वरस्थान प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-अजहा पर्व परम्परागत रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह, उपप्रमुख संतोष कुमार यादव, पंसस प्रतिनिधि दयाल झा व बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बरना पहुंचकर लोगों को बकरीद की मुबारकवाद दी. साथ ही मुखिया शकीला खातून, मुखिया प्रतिनिधि मो. मुजीब व पूर्व मुखिया बादल सिंह के साथ पंचायत सरकार भवन बरना पर लोगों से बकरीद पर्व शांतिपूर्ण मनाने की अपील की. इधर पर्व को लेकर लोग विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की. गले मिलएक-दूसरे को मुबारकबाद दी. इसे लेकर बरना, मैन्ठा, गोठानी, हथड़ा, बसौल, भदौल, मसानखोन, बलहा, बेर, गोड़ा, कुमारी, चातर स्थित ईदगाह में नमाज अदा की गयी. थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि बकरीद पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel