Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के सर्जरी बिल्डिंग में इलाजरत मरीजों को अधिकांश चिकित्सकीय सुविधा सहित सभी तरह के जांच की सुविधा एक ही छत के नीचे मुहैया कराने की कोशिश चल रही है. अब इसी भवन में सर्जरी व ऑर्थो विभाग का इंडोर, ओपीडी, इमरजेंसी, सीओटी, एक्स-रे जांच के बाद ब्लड बैंक की सुविधा देने की तैयारी है. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से क्षेत्रीय रक्त अधिकोष विभाग को पत्र जारी कर जल्द से जल्द नये बिल्डिंग में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल प्रशासन के द्वारा विभागीय उपकरण को नये भवन में लाने के लिए दो वाहन के साथ मैन पावर उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि मशीनों को सर्जरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने में सुविधा हो सके. बताया गया कि संबंधित विभाग की ओर से नये बिल्डिंग में रक्त अधिकोष विभाग के संचालन को लेकर हरी झंडी मिल गयी है. विभागीय अनुमति मिलने पर अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीजों के हित में यह निर्णय लिया गया है. विदित हो कि यह प्रक्रिया कई माह पहले से चल रही थी.
शिफ्टिंग में दो से तीन दिन का लगेगा समय
रक्त अधिकोष विभाग के कर्मियों का कहना है कि रविवार से जरूरी उपकरण को नये भवन में शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसमें दो से तीन दिन का वक्त लगने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि शिफ्टिंग के बाद 15 अप्रैल से नये भवन में ब्लड लेने व देने का कार्य शुरू हो जायेगा.
रोजाना तीन दर्जन से अधिक मरीजों को दिया जाता है खून
विभागीय कर्मियों के अनुसार मरीजों के ग्रुप के मुताबिक रक्त लेने के लिये पूरे दिन परिजनों का आना-जाना लगा रहता है. रोजाना तीन दर्जन से अधिक मरीजों को सैंपल टेस्ट के बाद रक्त दिया जाता है. इसमें अधिकांश मरीजों को ब्लड डोनेट के बाद खून दिया जाता है.
मरीजों को बल्ड लेने में होगी सहूलियत
वर्तमान में रक्त अधिकोष विभाग पुराने परित्यक्त सर्जरी बिल्डिंग में चल रहा है. परिणामस्वरूप नये बिल्डिंग में संचालित आपातकालीन, सर्जरी व ऑर्थो विभाग में इलाजरत मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के बाद ब्लड लेने के लिये वहां जाना पड़ता है. इसके लिये लोगों को अस्पताल परिसर का मेन रोड पार करना पड़ता है. रोड पर जाम की स्थिति में समस्या हो जाती है. इस दौरान गंभीर मरीजों की चिकित्सा प्रक्रिया प्रभावित होती है, लेकिन आगामी सप्ताह में यह समस्या दूर हो जाने की पूरी संभावना है.
रक्त अधिकोष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजीव ठाकुर ने बताया कि ब्लड बैंक को नये सर्जरी बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसमें दो से तीन दिन का समय लगेगा. अगले 15 अप्रैल से नये भवन में ब्लड डोनेट व मरीजों को रक्त देने का कार्य शुरू करने की कोशिश है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है