Darbhanga News: दरभंगा. बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ 09 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय में प्रदर्शन किया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को मांग पत्र सौंपा. धरनास्थल से लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक होते हुये प्रदर्शनकारी समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे. अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में रैली हुई. संगठन मंत्री कुणाल कुमार ने मांगों के बारे में बताया. कहा कि पंचायत सचिव पदस्थापन नियमावली में गृह जिला में पदस्थापन का प्रावधान किया जाए. कुमार शुभम, अविनाश कुमार, आलोक झा, नवनीत कुमार, सतीश कुमार, अंशु प्रिया, सोनी कुमारी, दिव्या कुमारी, पूजा कुमारी आदि ने भी विचार रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है