28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: एक साल के बच्चे का अपहरण, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने कर लिया बरामद

Darbhanga News:सिमरी थाना क्षेत्र के बस्तवाड़ा गांव से रविवार की शाम अपहृत एक वर्षीय बच्चा बजरंगी कुमार राम को महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने बरामद कर लिया.

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के बस्तवाड़ा गांव से रविवार की शाम अपहृत एक वर्षीय बच्चा बजरंगी कुमार राम को महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने घटना में संलिप्त बाइक सवार दो अपहर्ता व लाइनर की भूमिका निभानेवाली एक पड़ोस की महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सदर-टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने सोमवार को सिमरी थाना परिसर पर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटवी फुटेज व तकनीकी जांच के आधार पर मामले का पर्दाफाश किया गया है. उन्होंने बताया कि धराया आरोपित प्रवीण कुमार की फुआ को छह लड़की है. उसे एक बेटे की जरूरत को पूरा करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया. माधोपुर निवासी राम बच्चन महतो के पुत्र प्रवीण कुमार, महिला लाइनर बस्तवाड़ा निवासी मुकेश पासवान की पत्नी रीना देवी व बाइक पर सहयोगी मधुबनी रहिका थाना मलिंगिया के नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि रविवार की शाम बस्तवाड़ा मस्जिद के निकट से प्रवीण व नाबालिग ने बाइक से एक वर्षीय बालक बजरंगी का अपहरण कर मब्बी थाना के शीशो गांव में अपने मौसा उदय महतो के यहां रात भर रखा. पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार को शीशो में छापेमारी की तो पता चला कि बाइक से एक बालक को लेकर अभी माधोपुर की ओर निकल गया है. फोरलेन दरभंगा-मुजफ्फरपुर पथ पर पीछा करते हुए पुलिस तेलिया पोखर पर तो होंडा साइन बाइक (बीआर 07 बीइ-7278) पर गमछा के सहारे बालक को बांधकर भागते आरोपित को दबोच लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक प्रवीण कुमार से पूछताछ के बाद स्थानीय महिला लाइनर की संलिप्ता सामने आयी. इसके बाद रीना देवी को भी गिरफ्तार किया गया. अपहृत बालक व रीना देवी का घर आमने-सामने है. जांच में जुटी पुलिस अपहरण के कारण का पता लगा रही है. अबतक यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार महिला लाइनर रीना देवी व अपहर्ता प्रवीण कुमार एक-दूसरे से लगातार संपर्क में थे. इसका सत्यापन मोबाइल की जांच से की जा रही है. रविवार की देर शाम आठ बजे अपहरण की सूचना के बाद पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटवी फुटेज को खंगाला गया. इस दौरान यह बात सामने आयी कि बस्तवाड़ा रोड स्थित नेहा स्वीट्स से अपहर्ता प्रवीण ने मिठाई का पैकेट अपने सहयोगी नाबालिग चचेरे भांजा के साथ खरीदा था. रविवार को अपहृत बालक बजरंगी की मां बस्तवाड़ा वार्ड सात निवासी ऑटो चालक संजय राम की पत्नी कविता देवी ने अज्ञात दो बाइक सवार पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कहा था कि 11 मई की संध्या पांच बजे घर पर स्नान कर रही थी, इसी बीच मानसिक रूप से कमजोर उसकी ननद बेटा को लेकर बाहर जाने लगी. पूछने पर कहा कि बाहर खेलाने ले जा रही हूं. कुछ देर बाद ननद अपने हाथ में मिठाई का पैकेट लेकर आयी. कहा कि खान मोहल्ला मस्जिद के पास एक काला शर्ट व काला पैंट पहने युवक ने यह पैकेट दिया है. बच्चा को खेलाने के बहाने वहां खड़ी बाइक के साथ युवक के सहयोग से अपहरण कर ले भागा है. पुलिस के सत्यापन के बाद सीसीटवी में गिरफ्तार युवक प्रवीण को देखा गया कि स्वयं व नाबालिग युवक के साथ मिठाई खरीदारी के बाद ऑनलाइन राशि का भुगतान किया. पुलिस गिरफ्तार प्रवीण की निशानदेही पर नाबालिग युवक को उसके ननिहाल माधोपुर से पुलिस अभिरक्षा में लिया है, जिसने घटना में संलिप्ता स्वीकार की है. अपने ननिहाल माधोपुर में शादी समारोह में शामिल होने आए नाबालिग युवक ने बताया कि उनके चचेरे मामा प्रवीण ने रविवार की शाम कहा कि चलो सिमरी बाजार से घूमकर आते हैं. इसलिए हम उसके साथ आ गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel