Darbhanga News: सदर. एनएच-57 पुरानी दरभंगा-सकरी पथ पर एकभिंडा के निकट बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार टेंपो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. वहीं उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान बिजुली निवासी रामदेव यादव के पुत्र शिवम कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है. वहीं जख्मी उसका चचेरा भाई विशाल कुमार है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों चचेरे भाई बाइक से किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे. इसी दौरान एकभिंडा के निकट सामने से आ रही एक टेंपो से जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे शिवम की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं विशाल बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. स्थल से टेंपो व उसपर सवार एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. हालांकि पूछताछ के क्रम में वह अपने को चालक नहीं बता रहा है. इधर गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी मातम का माहौल है. मृतक के पिता रामदेव यादव बेटे की असमय मौत से पूरी तरह टूट चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है