Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली पंचायत के धनकौल में सोमवार की रात वृद्ध दंपती पर लोहे के राॅड एवं हथौड़ी से हमला कर दिया गया. इसमें वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं वृद्धा पीएमसीएच में जिंदगी व मौत के बीच झूल रही है. मृतक की पहचान धनकौल निवासी रामलक्षण सहनी (70) के रूप में की गयी. वहीं वृद्धा सुनैना देवी बतायी गयी है. इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी है. इसको लेकर मृतक की बहु रेणू देवी ने सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि बीती रात ससुर रामलक्षण सहनी ने घर आकर खाना खाया. सास सुनैना देवी के लिये खाना लेकर डेरा चले गये. सास-ससुर मठिया स्थित दलान पर सोये हुए थे. अचानक रात करीब 12 बजे पड़ोसी राजकुमार सहनी के पुत्र कौशल किशोर सहनी उर्फ बाबाजी ने हथौड़ी से ससुर के सिर व आंख पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ससुर को बचाने आई सास को भी मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. उन्हें इलाज के लिये डीएमसीएच मे भर्ती कराया गया. वहां गंभीर स्थिति को देखते हुये पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां वे जिंदगी व मौत से जूझ रही हैं. बताया जा रहा है कि आरोपित हमेशा नशे में रहता था. वह अक्सर लोगों से गाली-गलौज व मारपीट करता रहता था. थानाध्यक्ष पंकज रजक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया. वहीं आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

