चार अप्रैल से कंपनी शुरू करेगी उड़ान सेवा दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से स्पाइसजेट तथा इंडिगो के बाद तीसरी एयरलाइंस कंपनी अकासा अब दिल्ली रूट पर सीधी उड़ान सेवा प्रारंभ करने जा रही है. चार अप्रैल से कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है. विमान (क्यूपी1406) सुबह 11.30 बजे यहां से रवाना होकर दोपहर 01.25 बजे दिल्ली पहुंचेगा. चार अप्रैल के एक टिकट का दाम 6852 रुपये बताया गया है. जबकि क्यूपी 1405 नंबर से विमान सुबह नौ बजे दिल्ली से उड़ान भर कर सुबह 10.55 बजे यहां पहुंचेगा. वहां से चार अप्रैल के एक टिकट का दाम 6622 रुपये है. सर्विस शुरू करने को लेकर दरभंगा हवाई अड्डा पर कंपनी को स्पेस मिल गया है. मार्च माह तक कंपनी हवाइ अड्डा पर अपना सेटअप तैयार कर लेगी. प्रभात खबर के न्यूज पर लगी मुहर समर शेड्यूल में दिल्ली रूट पर अकासा द्वारा विमान सेवा शुरू करने को लेकर 27 दिसंबर के अंक में प्रभात खबर ने “सुविधा : नये साल में दरभंगा से अकासा के विमान भरेंगे उड़ान ” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. चार अप्रैल से उड़ान को लेकर कंपनी की ओर से बुकिंग शुरू कर दिये जाने से प्रभात खबर में प्रकाशित खबर की पुष्टि हो गयी है. बता दें कि प्रभात खबर में इस खबर के प्रकाशन के बाद एक राष्ट्रीय अखबार ने 29 दिसंबर के अपने अंक में “अकासा एयरलाइंस को ले अभी कुछ तय नहीं ” शीर्षक से खबर प्रकाशित कर प्रभात खबर के न्यूज को झुठलाने की कोशिश की गयी थी. दिल्ली रूट पर अब तीन एयरलाइंस की होगी सर्विस नये एयरलाइंस अकासा के दिल्ली रूट पर उड़ान सेवा शुरू करने से यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलेगा. पैसेंजर किफायती दर पर यात्रा कर सकेंगे. विदित हो कि इससे पूर्व स्पाइसजेट व इंडिगो की उड़ान सेवा संचालित है. मुंबई रूट पर विमान सेवा शुरू करने को लेकर चल रही प्रक्रिया जानकारी के अनुसार अकासा एयरलाइंस मुंबई रूट पर भी उड़ान सेवा शुरू करेगा. इसे लेकर कंपनी को स्लॉट मिलने की जानकारी मिली है. मुंबई की विमान सेवा को लेकर प्रक्रिया जारी हाेने की बात कही जा रही है. दिल्ली रूट पर आठ फ्लाइट का परिचालन 30 मार्च से विमानों के परिचालन का समर शेड्यूल शुरू हो रहा है. समर शेड्यूल में दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. दिल्ली रूट पर स्पाइस जेट के चार, इंडिगो व अकासा एयरलाइंस के दो- दो विमानों की आवाजाही होगी. इस प्रकार रोजाना दिल्ली रूट पर आठ विमानों का आना- जाना होगा. यहां से हर रोज विभिन्न रूटों पर करीब 20 फ्लाइटों का आवागमन होगा. विदित हो कि दरभंगा से सबसे अधिक दिल्ली रूट पर विमान उड़ेंगे. इसके अलावा मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद रूट पर सीधी विमान संचालित है. विमानों की संख्या बढ़ने से यात्रियों की संख्या में इजाफा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है