Darbhanga News: सदर. दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की तैयारी जोरों पर है. कार्यक्रम का आयोजन प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय भालपट्टी में होना है. सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक तथा एनडीए के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय नेता भाग लेंगे. प्रदेश एनडीए के निर्देश पर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है. जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्यक्रम की तैयारी के लिए गठित समिति द्वारा मंगलवार को प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा विदा किया गया. आधा दर्जन प्रचार वाहनों के जरिए विधानसभा क्षेत्र के हर गांव व टोले में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को आमंत्रित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रचार अभियान से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. एनडीए के स्थानीय नेताओं की टीम विभिन्न पंचायतों में लोगों से संवाद स्थापित कर रही है और अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल होने की अपील कर रही है. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन न केवल कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाएगा, बल्कि एनडीए की संगठनात्मक मजबूती का परिचायक भी बनेगा. तैयारी बैठक में जदयू, भाजपा व रालोसपा के नेता शामिल थे. मौके पर जिलाध्यक्ष के अलावा जिला संगठन प्रभारी केदारनाथ भंडारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज पासवान, मुरारी मोहन मिश्र, प्रदीप ठाकुर, अफरोज हसन, चंदन जयसवाल, नागेंद्र पासवान, घनश्याम राय, संतोष सिंह, अंजनी झा, फिदा हुसैन, राम नारायण मंडल, रंजीत मंडल, योगेश मंडल, अली सिद्दिकी, पूर्व मुखिया भोगेंद्र मंडल, पंसस रूणा झा, प्रमोद ठाकुर, दिलीप मंडल समेत भाजपा के सचिन जैन, ब्रह्मानंद यादव, सुजीत मल्लिक, मदन यादव, विद्यानंद यादव, चंदन ठाकुर, रालोसपा के लक्ष्मी पासवान भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

