Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पीजी संस्कृत विभाग में संचालित उदयनाचार्य पीठ एवं वीएसजे कॉलेज, राजनगर, मधुबनी की ओर से 28 अगस्त को जुबली हॉल में “प्राचीन एवं आधुनिक दंड- व्यवस्था : एक विमर्श ” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी. इसमें कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन सत्र में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेडी मुख्य वक्ता, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के पूर्व कुलपति प्रो. तपन कुमार शाण्डिल्य गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे. सेमिनार की संरक्षक सह मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. मंजू राय, कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा, श्रीलाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, नई दिल्ली के प्रो. सुजाता त्रिपाठी, बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की प्रो. निभा शर्मा तथा एमकेएस कॉलेज, चंदौना के प्रधानाचार्य प्रो. सिद्धार्थ शंकर सिंह रिसोर्स पर्सन होंगे. उद्घाटन सत्र में स्मारिका का विमोचन कुलाधिपति करेंगे. बाद में तीन तकनीकी सत्र होगा. समापन सत्र का आयोजन डॉ कृष्णकांत झा की अध्यक्षता में होगा. आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

