14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर मिथिला विश्वविद्यालय ने जारी की संशोधित सूची

लनामिवि ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए संशोधित प्रथम चयन सूची शनिवार को विवि की वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर जारी कर दी है.

दरभंगा. लनामिवि ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए संशोधित प्रथम चयन सूची शनिवार को विवि की वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर जारी कर दी है. इसके आधार आवंटित काॅलेजों में छात्रों का नामांकन 24 जून से चार जुलाई तक होगा. नामांकन के लिये कुल 175478 छात्र-छात्राओं ने आवेदक किया था. इनमें से 131669 को प्रथम चयन सूची में जगह मिली है. सूची में शामिल छात्रों का नामांकन चार जिले के 43 अंगीभूत एवं 35 संबद्ध यानी कुल 78 कालेजों में होगा. चयनित छात्राओं को इसकी सूचना उनके मोबाइल पर भेजी जा रही है. अभ्यर्थियों का चयन उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में कैटेगरी, कालेज चयन की वरीयता, इंटर के प्राप्तांक के आधार पर तैयार मेधा अंक एवं राज्य सरकार के 50 प्रतिशत पर आधारित पुराने आरक्षण नियमावली के अनुसार किया गया है. नामांकित छात्रों का वर्गारंभ आठ जुलाई से होगा. छात्रों को कॉलेज से आवेदन फार्म या प्रोस्पेक्टस नहीं खरीदना है. चयनित छात्रों को नामांकन के लिए विवि के वेबसाइट से अपना आवेदन आइडी एवं जन्म तिथि या यूजर आइडी एवं पासवर्ड डालकर चयन पत्र डाउनलोड करना होगा. आवंटित कालेजों में नामांकन के लिए छात्रों को चयन पत्र के अलावा निर्देशित अभिलेख यथा कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म, सीएलसी की मूल प्रति, इंटर का प्रवेश पत्र व अंक पत्र की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज दो फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, आवश्यकता अनुसार जाति प्रमाण पत्र एवं माइग्रेशन सर्टिफिकेट साथ ले जाना होगा. डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि यदि किसी छात्र,छात्रा को ऑनलाइन आवेदन भरते समय मेजर विषय, आरक्षण कोटि एवं लिंग को छोड़ कर अन्य किसी प्रकार की त्रुटि हो गयी हो, तो नामांकन के समय आवेदन देकर कॉलेज में ही सुधार कर करा लेना है. विश्वविद्यालय द्वारा रजिस्ट्रेशन स्लीप जारी होने से पूर्व यदि कोई छात्र छात्रा अपना नामांकन रद कराते हैं, तो संबंधित प्रधानाचार्य उसको रद्द करते हुए सभी मूल अभिलेख आवेदक को वापस करेंगे, लेकिन पंजीयन होने के बाद यदि कोई छात्र पढ़ाई छोड़ना चाहते हैं, तो संबंधित प्रधानाचार्य ट्रांसफर सर्टिफिकेट निर्गत करते हुए ऐसे छात्रों की एक समेकित सूची बनाकर परीक्षा विभाग को समर्पित करेंगे. ताकि ऐसे छात्र परीक्षा प्रपत्र नहीं भर सके. प्रथम चयन सूची से नामांकन के उपरान्त यदि सीट रिक्त रहेगी, तो विषय एवं कोटिवार उसकी सूची विश्वविद्यालय की बेवसाइट www.inmu.ac.in पर अपलोड कर द्वितीय चयन सूची प्रकाशित की जायेगी. जानकारी के अनुसार 37 विषयों में निर्धारित तीन लाख पांच हजार 449 सीटों पर नामांकन के लिए इस वर्ष एक लाख 75 हजार 478 छात्रों ने आवेदन किया. इतिहास, हिंदी, जंतु विज्ञान एवं भूगोल में निर्धारित सीट से अधिक आवेदन है. पिछले कई वर्षों से कालेजों में संबंधन प्राप्त 37 विषयों में मुख्य रूप से 22 विषयों में ही नामांकन के लिये आवेदन मिल रहा है. पर्शियन, प्राकृत, स्टैटिसटिक्स, अरबी, भोजपुरी, नेपाली, पाली तथा बंगला विषयों में 3945 सीट के विरुद्ध एक भी आवेदन कई साल से नहीं आ रहा है. इन विषयों को विश्वविद्यालय ढ़ाे रहा है. वहीं सात ऐसे विषय हैं, जहां नामांकन के लिये विवि स्तर पर आवेदकों की संख्या 50 के भीतर रहती है. इसमें मैथमेटिक्स आर्ट्स, लेबर एंड सोशल वेलफेयर, नाट्यशास्त्र, एंथ्रोपोलॉजी, रूरल इकोनॉमिक्स, लाइब्रेरी साइंस तथा ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट विषय शामिल है. इन विषयों के लिये निर्धारित 12580 सीट के विरुद्ध इस वर्ष भी कुल 106 आवेदन ही मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel