23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड में नामांकन को लेकर छह दिनों में 50 हजार से अधिक छात्रों ने कराया पंजीयन

काउंसेलिंग में भाग लेने के लिए महज छह दिनों छात्र-छात्राओं की संख्या 50 हजार को पार कर गई है

दरभंगा. प्रदेश के 14 विश्वविद्यालय के 342 बीएड काॅलेजों में दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री पाठ्यक्रम में 37400 सीटों पर नामांकन को लेकर सीइटी पास अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग में भाग लेने के लिए महज छह दिनों छात्र-छात्राओं की संख्या 50 हजार को पार कर गई है. पंजीयन की प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू है. जानकारी के अनुसार इतने कम समय में इतना अधिक पंजीयन पहली बार हुआ है. औसतन करीब नौ हजार सीईटी पास अभ्यर्थी काउंसलिंग मे भाग लेने के लिए प्रतिदिन पंजीयन करा रहे हैं. पंजीयन प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगा. उम्मीद है कि एक लाख से अधिक छात्र- छात्रा काउंसेलिंग में भाग लेने के लिए पंजीयन कराएंगे. बताया जाता है कि काउंसेलिंग में भाग लेने के लिए जितने अधिक आवेदक पंजीयन कराएंगे, नामांकन के लिए उन्हें उतनी अधिक चुनौती का सामना करना होगा. कारण यह है कि नामांकन के लिये 342 कालेजों में मात्र 37400 सीट निर्धारित है. अगर पंजीकृत आवेदकों की संख्या एक लाख को पार करती है, तो औसतन एक सीट पर तीन आवेदक होंगे. ऐसे में मेधा अंक का कटआफ बढ़ना निश्चित है. प्राप्त जानकारी के अनुसार काउंसेलिंग सह नामांकन की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी. इसके लिए प्रथम कालेज आवंटन सूची 25 जुलाई को वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. इसके आधार पर नामांकन के लिये सीट कंफर्मेशन शुल्क तीन हजार रुपये 26 जुलाई से नौ अगस्त तक स्वीकार किया जायेगा. नामांकन प्रक्रिया 26 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी. दूसरे राउंड की आवंटन सूची 13 अगस्त को वेबसाइट पर जारी की जाएगी. इसके आधार पर सीट कंफर्मेशन शुल्क 14-25 अगस्त तक तथा नामांकन 14 से 27 अगस्त तक होगा. प्रदेश के सभी बीएड कालेजों में वर्ग संचालन 28 अगस्त से होगा. तीसरे चरण की आवंटन सूची 29 अगस्त को जारी की जाएगी. इसके आधार पर सीट कंफर्मेशन शुल्क 30 अगस्त से छह सितंबर तक तथा नामांकन 30 अगस्त से सात सितंबर तक चलेगा. इसके बाद अंतिम चरण में स्पॉट एडमिशन 10-18 सितंबर तक होगा. सीइटी कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार एक बार किसी अभ्यर्थी को कोई कॉलेज आवंटित हो गया, तो उन्हें आगे की काउंसेलिंग में शामिल नहीं किया जायेगा. आरक्षण रोस्टर केवल सरकारी और अंगीभूत महाविद्यालयों में ही लागू होगा. अल्पसंख्यक कालेजों में 50 प्रतिशत सीटें संबंधित अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है. अल्पसंख्यक आवेदकों (मुस्लिम,ईसाई) को संबंधित अल्पसंख्यक कॉलेजों में से किसी एक विश्वविद्यालय से कम-से-कम एक कॉलेज का चयन करना अनिवार्य होगा. शुल्क जमा हो जाने के बाद, किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं होगा. बता दें कि सीइटी बीएड में 180050 छात्र- छात्रा सफल हुए हैं. इसमेंं छात्रा 88218 एवं छात्र 91832 हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें