Darbhanga News: दरभंगा. जिला भूमि निबंधन कार्यालय में शनिवार को अवकाश के बावजूद सामान्य दिनों की तरह काम हुआ. 16 भूमि दस्तावेज निबंधन से विभाग को 22 लाख 01 हजार 750 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ. जिला अपर भूमि निबंधन पदाधिकारी स्वीटी सुमन ने बताया कि रविवार को भी दस्तावेज निबंधन के लिए कार्यालय खुला रहेगा. अब तक 27 क्रेताओं ने भूमि दस्तावेज निबंधन के लिए अप्वाइंटमेंट लिया है. बता दें कि जिले के सभी भू निबंधन कार्यालय वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लक्षित राजस्व संग्रहण की पूर्ति के लिए रविवार एवं घोषित अवकाश के दिन भी खुलेगा. इस बाबत मद्द निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के उप निबंधन महानिरीक्षक सुशील कुमार सुमन ने आदेश जारी कर रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है