Darbhanga News: दरभंगा. प्रदेश के पहले प्रेस क्लब का उद्घाटन शुक्रवार को बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने फीता काटने के साथ शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस दौरान दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन समारोह का शुभारंभ करते हुए मंत्री हजारी ने इसके लिए दरभंगा के पत्रकारों के साथ जिला प्रशासन को साधुवाद देते हुए कहा कि मिथिला के पत्रकारों ने पूरे प्रदेश के लिए इस क्षेत्र में नजीर पेश की है. अपनी सूझ-बूझ से जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर प्रेस क्लब काे आज मूर्त्त रूप प्रदान कर इतिहास रचा है. मंत्री ने दरभंगा की पत्रकारिता को उत्कृष्ट बताते हुए कहा कि भविष्य में भी सरकार तथा प्रशासन के साथ पत्रकारगण मिलकर मिथिला की नई पहचान दिलाने में अपना अवदान दें. जिला प्रशासन की संवेदनशील कार्य संस्कृति को सराहते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर है. मिथिला की अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की भी प्रमुख योजनाओं की शुरूआत मिथिला से ही हो रही है. मिथिला की पहचान को विश्वव्यापी बनाने के लिए सभी लोग मिलकर प्रयास करें. उम्मीद है कि प्रेस क्लब दरभंगा उसका केंद्र बनेगा. उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी राजीव रौशन ने प्रेस क्लब के उद्घाटन की शुभकामना देते हुए दरभंगा की पत्रकारिता को विशिष्ट बताया. कहा कि यहां की पत्रकारिता की खासियत है कि यहां के पत्रकार खबरों को संवेदनात्मक आधार पर प्रस्तुत करते हैं. अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को ध्यान में रखते हुए पत्रकारिता की जरूरत जतायी. कहा कि प्रेस क्लब दरभंगा की पत्रकारिता को नई पहचान देगा. इस अवसर पर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस के रोल को महत्वपूर्ण बताते हुए समाज की समस्या को आगे भी इसी तरह सामने लाने की अपील करते हुए सामाजिक हित को ध्यान में रखते हुए पत्रकारिता पर बल दिया. वरिष्ठ पत्रकार सह बेनीपुर के विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने 24 साल बाद प्रेस क्लब के साकार होने के लिए जिला के पत्रकारों के साथ जिला प्रशासन को साधुवाद देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया नीतीश कुमार सभी वर्ग के लिए काम करते हैं, यह इसका प्रमाण है. मौके पर संस्कृत विवि के कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी, डीएमसी प्राचार्य डॉ अलका झा, डीडीसी चित्रगुप्त प्रसाद, सदर के डीसीएलआर आदि ने भी उद्घाटन पर प्रसन्नता जताते हुए शुभकामना दी. वरिष्ठ पत्रकार नवीन कुमार सिन्हा के संचालन में अतिथियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ अमलेन्दु शेखर पाठक ने पत्रकारिता के क्षेत्र में दरभंगा के अवदान को याद करते हुए बदली परिस्थिति में भी इसे काफी बेहतर बताया. कहा कि 24 साल पहले जिस प्रेस क्लब का सपना पत्रकारों ने देखा था, वह आज साकार हो रहा है. धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार मणिकांत झा ने किया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी ने मंत्री को बुके भेंट किया. साथ ही पाग-चादर से अभिनंदन किया. जिला के पत्रकार मित्र सहित डब्ल्यूजेएमसी, आइरा आदि संगठनों की ओर से भी मंत्री सहित अन्य मंचासीन अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया. इससे पूर्व मंत्री ने लहेरियासराय अवस्थिति जिला अतिथिगृह के समीप नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का मुआयना किया. इस दौरान जिला के विभिन्न बैनर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक सहित डिजिटल मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है