14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: करेह नदी में मछली पकड़ने गये अधेड़ की डूबने से मौत, मचा कोहराम

Darbhanga News:समधपुरा पंचायत के आधारपुर निवासी रामाशीष मुखिया (50) की मौत शनिवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे करेह नदी के लक्ष्मीपुर घाट पर डूबने से हो गयी.

Darbhanga News: बहेड़ी. समधपुरा पंचायत के आधारपुर निवासी रामाशीष मुखिया (50) की मौत शनिवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे करेह नदी के लक्ष्मीपुर घाट पर डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि रामाशीष सिपी निकालने व मछली पकड़ने के लिए करेह नदी के लक्ष्मीपुर घाट पर गया था, इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. साथ गये पुत्र नरेश मुखिया पिता को गहरे पानी में जाते देख शोर मचाने लगा. शोर पर जुटे ग्रामीणों की मदद से पिता को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. रामाशीष की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के बड़े पुत्र व पुत्रवधू बाहर रहते हैं. छोटा पुत्र नरेश मुखिया, पुत्रवधू संजू देवी, पुत्री गौड़ी देवी, लीला देवी, सुन्नरि देवी, अनीता देवी व छोटे-छोटे बच्चो का रो-रोकर बुरा हाल था. स्थानीय मुखिया सुमन कुमार सिंह व ग्रामीण प्रकाश झा ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष व सीओ को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने एएसआइ शैल कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. स्थानीय मुखिया व महेश्वर यादव ने मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. डीएम व सीओ से अविलंब सरकारी सहायता राशि मृतक के परिजन को उपलब्ध कराने की मांग की है. इस संबंध में सीओ धनश्री बाला ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी सहायता राशि मृतक के परिजन को उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel