Darbhanga News: बहादुरपुर. खैरा पंचायत के कुज्जी गांव में चापाकल गाड़ने के दौरान बिजली के करंट से एक अधेड़ गंभीर रुप से जख्मी हो गया. आनन- फानन में लोंग उसे डीएमसीएच ले गये. हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. यह खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक सोनकी थाना क्षेत्र में कपछाही निवासी महिंद्र चौपाल के 55 वर्षीय पुत्र भगलू चौपाल है. डीएमसीएच में शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. इधर शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. शव देखने उसके घर लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय मुखिया दयाराम मुखिया ने बताया कि मृतक बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं. इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन को दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार भगलु चौपाल मंगलवार की सुबह चापाकल मिस्त्री के साथ कुज्जी गांव में चापाकल गाड़ने गया था. इसी दौरन बिजली के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए डीएमसीएच लेकर चले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो लड़की व तीन लड़के छोड़ गये हैं. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. उसकी मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ गिर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है