31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: तैयारी अंतिम चरण में, जिले में 63 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा कल से

Darbhanga News: परीक्षा 17 फरवरी से कुल 63 केंद्रों पर होगी.

Darbhanga News: दरभंगा. मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. परीक्षा 17 फरवरी से कुल 63 केंद्रों पर होगी. वीक्षकों को परीक्षा केंद्र ज्वाइन करने को लेकर रेंडमाइजेशन पद्धति से सूची जारी कर दी गयी है. परीक्षा ड्यूटी का पत्र भी जारी हो गया है. सूची में शामिल 2737 वीक्षकों में से अधिकांश ने संबंधित केंद्र पर योगदान भी दे दिया है. परीक्षा में 55661 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बालक परीक्षार्थी से बालिका परीक्षार्थी की संख्या अधिक है. परीक्षा में 29743 बालिका एवं 25918 बालक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

सदर अनुमंडल में 49 परीक्षा केंद्र

सदर अनुमंडल में 49 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर 43504 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. जबकि बेनीपुर अनुमंडल में 06 केंद्रों पर 5235 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. वहीं बिरौल अनुमंडल के 08 केंद्रों पर 6922 परीक्षार्थियों की व्यवस्था है. इनमें से 04 आदर्श परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. परीक्षा की सभी पाली में एक घंटा पहले केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा. आधा घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र को बंद कर दिया जायेगा. चहारदीवारी फांदकर या अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले अभ्यर्थी 02 वर्ष तक परीक्षा से निष्कासित होंगे. जूता पहन कर परीक्षा में छात्र भाग नहीं ले सकेंगे.

एडमिट कार्ड पर फोटो में गड़बड़ी तो लाने होंगे अन्य दस्तावेज

एडमिट कार्ड पर फोटो में गड़बड़ी की स्थिति में परीक्षार्थी को 06 दस्तावेजों में किसी एक का साथ लाना अनिवार्य है. इसी के आधार पर परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अगर परीक्षार्थी का फोटो एडमिट कार्ड पर नहीं है या किसी और का फोटो लगा है तो उस परिस्थिति में त्रुटि पूर्ण एडमिट कार्ड पर राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर कराना अनिवार्य है. आधार कार्ड साथ लाना है. इसके अलावा 18 वर्ष से ऊपर के त्रुटिपूर्ण एडमिट कार्ड वाले परीक्षार्थियों के लिए आधार कार्ड या वोटर आइडी या ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड या पासपोर्ट या फोटो युक्त बैंक पासबुक साथ रखना है.

सीट प्लानिंग पर विशेष ध्यान

परीक्षा कक्ष में सीट प्लानिंग पर विशेष ध्यान दिया गया है. सीट प्लानिंग की व्यवस्था इस प्रकार की जाएगी कि कक्ष में एक रोल कोड के सभी परीक्षार्थी का रोल नंबर आरोही क्रम में हो. इसी क्रम में ओएमआर शीट, उपस्थिति पत्रक वीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों के बीच वितरित किया जाएगा.

आदर्श परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का चॉकलेट और फूलों से होगा स्वागत

आदर्श परीक्षा केंद्र को गुब्बारों और फूलों से सजाया जाएगा. वहां फूल और चॉकलेट देकर परीक्षार्थियों का स्वागत होगा. सदर अनुमंडल में ब्रिलिएंट एकेडमी रानीपुर एवं एमएआरएम गर्ल्स हाइस्कूल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. बेनीपुर अनुमंडल में अनुमंडल डिग्री कॉलेज और बिरौल अनुमंडल में मध्य विद्यालय सुपौल बाजार को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें