Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 47 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. इनमें से 15 पुलिस अधिकारियों को विभिन्न थाना का अध्यक्ष बनाया गया है. पुअनि नीतीश कुमार को कोतवाली, पुअनि अरविन्द कुमार को विशनपुर, पुअनि अरविन्द कुमार टू को सिमरी, पुअनि वसंत कुमार को सिंहवाड़ा, पुअनि रंजीत कुमार शर्मा को भालपट्टी, पुअनि राहुल कुमार को नेहरा व पुअनि रौशन कुमार को रैयाम का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुअनि विनीता कुमारी को बड़गांव, पुअनि मुकेश कुमार को जमालपुर, पुअनि नरेन्द्र कुमार को मोरो, पुअनि अरविन्द कुमार थ्री को सकतपुर, पुअनि चन्द्र भूषण कुमार को पतोर, पुअनि प्रताप कुमार सिंह को सोनकी व पुअनि रौशन कुमार को मब्बी का थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा मनीषा कुमारी को महिला थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा एसएसपी ने 32 पुलिस अधिकारियों को जिले के विभिन्न थाना में भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

