Darbhanga News: दरभंगा. आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मंच पर भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्वकर्ता सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद संजय कुमार झा का पटना से झंझारपुर जाने के क्रम में बाजार समिति के पास जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि संजय कुमार झा के नेतृत्व में संसदीय प्रतिनिधिमंडल जापान, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, मलेशिया जाकर वहां के शीर्ष नेताओं से मुलाकात किये तथा पहलगाम आतंकवादी हमला के बाद ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया. आतंकवाद के विरुद्ध भारत की नीति से उन देशों को अवगत कराया. मौके पर जिला संगठन प्रभारी केदारनाथ भंडारी, महानगर अध्यक्ष माधव झा, महिला अध्यक्ष ललिता झा, अंजुला शर्मा, प्रदीप महतो, नागेंद्र पासवान, दिसंबर पासवान, अजय सत्संगी, मनोज शाह, रंजीत झा, अनिल बिहारी, मनोज ठाकुर, श्याम रेखा, रोशन महतो, नवाब अख्तर, ठाकुर ईश्वर प्रसाद, आकाश कुमार, नरेश मिश्रा, संजू झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

