Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र में फोरलेन पर शोभन पुल के निकट बाइक सवार कमरौली निवासी भूपेंद्र पासवान (52) की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से सोमवार की रात हो गई. मुखिया मनोज सिंह ने बताया की वे अपनी बेटी के घर रतनोपट्टी में आयोजित सल्हेश पूजा में भाग लेकर घर वापस बनौली लौट रहे थे. इस बीच शोभन पुल पर अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. सिमरी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री को छोड़ गए हैं. सबसे बडी पुत्री रजनी कुमारी की शादी हो गई है. इसके अलावा राजू कुमार, राजा कुमार एवं पुत्री रागिनी कुमारी का पोषण भूपेंद्र पासवान मजदूरी कर किया करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

