Darbhanga News: बहेड़ी. मधुवन गांव स्थित मिथिला मत्स्य हेचरी प्रांगण में रविवार को कुर्मी समाज की बैठक शिवजी मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जिला में किसी एक सीट पर कुर्मी समाज से प्रत्याशी को मौका दिए जाने पर विमर्श किया गया. इसे लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किये जाने पर सहमति बनी. संचालन करते हुए मदन प्रसाद राय ने कहा कि समाज का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांग जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के समक्ष रखेगा. वहीं गंगा प्रसाद सिंह ने कहा कि कुर्मी समाज को एकत्रित करने के लिए पहली बैठक हुई है. शीघ्र ही समाज को एकजुट करने के लिए विभिन्न प्रखंडों में बैठक की जायेगी. मौके पर दरभंगा के शशिचंद्र पटेल, मनीगाछी के संतोष सिंह, तारडीह के दिनकर प्रसाद सिंह, कुशेश्वरस्थान के लक्ष्मण प्रसाद राय, बहेड़ी के विपिन कुमार, राधा रमण मंडल, विजय सिंह, राम विलास मंडल, गजेंद्र प्रसाद सिंह, रामविलास सिंह, विशुनदेव मंडल, ललन कुमार सिंह, अजय कुमार, डॉ अरुण कुमार, विमल प्रसाद सिंह, राम शंकर मंडल, राम पुनीत सिंह, विश्वमोहन सिंह, रमण पटेल, संजीव कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है