Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. ट्रक और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दो अन्य घायल हो गये. मृतक की पहचान मृतक की पहचान खगड़िया जिले के अलौली थानांतर्गत फुलतोड़ा निवासी देव नारायण मुखिया के पुत्र राजा मुखिया (35) के रूप में की गयी. जख्मियों में फुलतोड़ा निवासी बुच्चो मुखिया के पुत्र बलराम मुखिया एवं राम रतन मुखिया के पुत्र राजेंद्र मुखिया शामिल बताये गये हैं. दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया. दुर्घटना कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा मार्ग में तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के अर्थुआ गांव के निकट सोमवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे हुई. सूचना पर पहुंची तिलकेश्वर थाना की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार एक अपाची बाइक से राजा मुखिया, बलराम मुखिया तथा राजेन्द्र मुखिया तिलकेश्वर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अर्थुआ गांव के निकट विपरीत दिशा कुशेश्वरस्थान की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक (डब्ल्यूबी 19जे 3422) से बाइक की सीधी टक्कर हो गई. इसमें तीनों बाइक सवार दूर फेंका गये. गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें राजा मुखिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष अंकित कुमार चौधरी ने बताया कि घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. ट्रक को जब्त कर थाना पर सुरक्षित लगा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है