Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. प्रखंड क्षेत्र के हिरणी व लोदीपुर गांव के डीहवार स्थान से गणपति पूजनोत्सव को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. दोनों गांव में कलश शोभा यात्रा में शामिल 151 कन्याएं गाजे-बाजे के साथ कमला नदी किनारे पहुंची. वहां कलश में पवित्र जल भरकर सतीघाट, हिरणी, कछुआ, मैवी, बेर चौक होते हुए वापस डीहवार स्थान में कलश स्थापित किया. इस दौरान धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, जगत का कल्याण हो, गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण गुंजायमान होता रहा. पांच दिवसीय गणपति पूजनोत्सव बुधवार को प्रारंभ होकर 31 अगस्त तक चलेगा. पूजा को लेकर पंडाल एवं मंदिर को रंग-बिरंगे फूल व बिजली बल्बों से आकर्षक रूप से सजाया गया है. शाम को प्रत्येक दिन भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. कलश शोभा यात्रा में सुधीर कुमार, सुजीत कुमार, रामबाबू, अनिल कुमार, सौरभ कुमार, शिव शंकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

