12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बैंक का ऋण चुकाने में कभी विफल नहीं होती जीविका दीदी

Darbhanga News:मंत्री ने कहा कि जीविका दीदी बैंक का ऋण चुकाने में कभी विफल नहीं होती है. बिहार की स्टार्ट अप नीति अच्छी है.

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार आइडिया फेस्टिवल कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेक्षागृह दरभंगा में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर, डीएम कौशल कुमार, उद्यमी श्रद्धा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि जीविका दीदी बैंक का ऋण चुकाने में कभी विफल नहीं होती है. बिहार की स्टार्ट अप नीति अच्छी है. बिहार के युवाओं में काफी प्रतिभाएं हैं. सभी को आगे ले जाने की जरूरत है. बिहार के उद्यमी श्रद्धा शर्मा जैसे को आगे आने की जरूरत है. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आइटीआइ आदि खोले गए हैं. वहां से विद्यार्थियों को उन्नतत तकनीकी और कौशल प्रदान किये जा रहे हैं. बिहार आने वाले समय में सबसे अग्रणी राज्य बने, इसके लिए सरकार ने स्थानीय नीति बनाई है. कहा कि स्थानीय उत्पाद को स्थानीय खरीद में प्राथमिकता मिलेगी. पूरी दुनिया में स्टार्ट अप इकोसिस्टम में भारत का तीसरा स्थान है. बिहार में 1500 से भी ज्यादा निबंधन स्टार्टअप में हुआ है.

रोजगार पाने वाले नहीं, रोजगार देने वाले उद्यमी बनें- प्रमंडलीय आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर ने कहा कि लोग अपनी क्षमता को जानें. रोजगार पाने वाले नहीं, रोजगार देने वाले उद्यमी बनें. उद्यमी से कहा कि एक दूसरे से सीखे, समझे और पॉजिटिव वे में काम करें. अपने आइडिया को विकसित करें.

जिला प्रशासन हर सहयोग देने को संकल्पित- डीएम

डीएम कौशल कुमार ने कहा कि आइडिया फेस्टिवल कार्यक्रम जिले में प्रारंभ हुआ है. जिला प्रशासन इसमें हर प्रकार से सहयोग करने के लिए कृत संकल्पित है. उद्यमी को सरकार द्वारा सहयोग दिया जा रहा है. स्टार्ट अप काफी आगे बढ़ा है. छोटे से छोटे व्यक्ति में भी पोटेंशियल है. अपने आइडिया को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. कहा कि एक आम आदमी भी आइडिया देता है और सही दिशा मिल जाने से वह काफी आगे जाता है.

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने लगाये गये 22 स्टालों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel