Darbhanga News: दरभंगा. जवाहर नवोदय विद्यालय, पचाढ़ी में आठवें वर्ग के छात्र जतिन गौतम की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि 08 जुलाई को उसने पंखा से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. जिला प्रशासन ने जांच प्रतिवेदन एवं चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर यह बात कही है. आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए अनुसंधान जारी है. समाहरणालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता में डीएम स्तर से गठित तीन सदस्यीय जांच टीम में शामिल एडीएम अनिल कुमार ने यह जानकारी दी है. एडीएम ने स्वीकार किया कि विद्यालय प्रशासन से चूक हुई है. इस वजह से शिक्षक साकेत, आफताब आलम, प्रमोद कुमार एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मी अवधेश कुमार सिंह को जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. अगर समय रहते विद्यालय प्रशासन अलर्ट होता तो घटना पर काबू पाया जा सकता था. कहा कि वार्डेन बालेश्वर पासवान की तलाश जारी है. विद्यालय प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है कि जिस दिन घटना घटित हुई. उस दिन वार्डन बालेश्वर पासवान छुट्टी पर थे. उनकी जगह चतुर्थ वर्गीय कर्मी अवधेश कुमार सिंह छात्रावास कार्य के लिए प्रतिनियुक्त थे. विद्यालय प्रबंधन, पदस्थापित शिक्षक एवं छात्रावास में रहने वाले बच्चों से पूछताछ पर पता चला कि प्रतिनियुक्त कर्मी अवधेश सिंह छात्रावास की जगह कार्यालय में कार्य कर रहे थे. जांच पदाधिकारी सह एडीएम अनिल कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में पता चला कि घटना के दिन जतिन सुबह के पीटी तथा जलपान के समय उपस्थित नहीं था. स्कूल में काम नहीं कर रहा था सीसीटीवी कैमरा कहा कि आगे इस तरह की घटना नहीं हो, इसके लिए सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त करने एवं इसकी संख्या बढ़ाने का निर्देश डीएम ने विद्यालय प्रबंधन को दिया है. छात्रावास, वर्ग कक्ष के अलावा विद्यालय परिसर एवं परिसर के बाहर भी कैमरा लगाने को कहा गया है. बताया कि विद्यालय में का सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

