Darbhanga News: दरभंगा. बुडको की कार्य प्रणाली से नगरवासी परेशान हैं. भीगो- एकमी तथा वीआइपी पथ में बुडको नाला निर्माण कर रहा है. इस क्रम में जगह-जगह गड्ढा खोद कर मिट्टी को सड़क अथवा दूसरी तरफ आवासितों के घरों के आगे ढ़ेर लगा दिया जाता है. सड़क पर मिट्टी डाल दिये जाने से वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. वहीं वाहनों के चलने से उड़ने वाली धूल से आसपास के लोग परेशान हैं.
घरों के आगे मिट्टी का पहाड़
कई जगहों पर लोगों के घरों के आगे ही मिट्टी का पहाड़ खड़ा कर दिया गया है. इस कारण स्थानीय आवासितों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. कई जगहों पर तो एक पखवाड़े से अधिक समय से यह स्थिति है. बेला मोड़ पेट्रॉल पंप के निकट 18 दिन पूर्व नाला निर्माण को लेकर मिट्टी की खुदाई की गयी थी. तब बुडको के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से कहा था कि एक सप्ताह में काम पूरा कर व्यवस्था बहाल कर दी जायेगी. एक सप्ताह पूर्व कर्मियों ने स्थानीय लोगों को बताया कि अब काम नहीं होगा. जो काम जिस स्थिति में था, छोड़ कर्मी चले गये. इससे मोहल्ले के लोगों का आवागमन 18 दिनों से प्रभावित है.
बच्चों के हादसे का शिकार बनने की आशंका
बेला मोड़ पेट्रोल पंप के निकट अधूरा छोड़ दिया गया नाला विशेषकर बच्चों के लिये खतरा बन गया है. बारिश के कारण नाला में पानी जमा हो गया है. मोहल्ले के बच्चे खेलने के दौरान कभी भी इसमें गिरकर हादसे का शिकार बन सकते हैं. अनजान राहगीरों एवं वाहन चालकों के लिये भी नाला दुर्घटना का कारण बन सकता है.नाला निर्माण स्थलों को नहीं किया समतल
जानकारी के अनुसार कई जगहों पर नाला निर्माण कार्य अधूरा छोड़ बुडको निकल गया है. उन जगहों पर कुछ दूर में नाला निर्माण को लेकर मिट्टी खोद दी, कुछ दूर में लोहे का स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया, तो कुछ मीटर में ढ़लाइ भी की गयी. अधूरे कार्यस्थलों के आसपास के लोगों की परेशानी सबसे अधिक है. अधूरा काम छोड़कर हटने से पूर्व बुडको ने स्थलों को समतल बनाने की अपनी जिम्मेदारी भी नहीं निभायी. जो काम जिस स्तर पर था, उसे उसी रूप में छोड़कर वह निकल लिया.सड़क किनारे मिट्टी जमा करने से परेशानी
वीआइपी रोड में अललपट्टी जैसे व्यस्त स्थान पर नाला से मिट्टी निकाल कर सड़क किनारे छोड़ रखा गया है. जगह-जगह मिट्टी की ढ़ेर खड़ी कर दी गयी है. बारिश के कारण सड़क पर पानी मिश्रित मिट्टी फैल जाने से मंगलवार को कई लोग दुर्घटनाग्रस्त ने से बाल-बाल बचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

