Darbhanga News: बिरौल. जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग के तत्वावधान में सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय परिसर में दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर लगायी गयी. इसमें विशिष्ट पहचान पत्र (यूडी-आइडी कार्ड) व दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए जांच की प्रक्रिया पूरी की गयी. बुनियाद केंद्र व सीएस कार्यालय की ओर से प्रतिनियुक्त चिकित्सकों ने दिव्यांगों की शारीरिक जांच की. इस दौरान 118 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसमें से 83 नये आवेदन लेकर प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी की. वहीं 35 पुराने प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया गया. इस दौरान 30 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया. शेष बचे दिव्यांगों के प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण किया गया. उन्हें आगे जांच के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. शिविर में ऑनलाइन प्रक्रिया देख रहे मनीष कुमार ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने पूरी पारदर्शिता के साथ जांच पूरी की. शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना व उन्हें आवश्यक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना था, जिससे वे विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकें. कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, सामाजिक कार्यकर्ता व चिकित्सा टीम की सक्रिय भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

