Darbhanga News: दरभंगा. एसएसए डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने सभी शिक्षण संस्थानों से कहा है कि पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना से संबंधित लंबित आवेदनों का शत- प्रतिशत सत्यापन करें. सत्यापन नहीं किए जाने की स्थिति मे जवाब देही निर्धारित कर संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के वेतन से कटौती कर छात्रवृत्ति की भरपाई की अनुशंसा सक्षम प्राधिकार से की जायेगी. जारी पत्र में महारानी कल्याणी कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, बहेड़ा कॉलेज बहेड़ा, जेके कॉलेज बिरौल, सती भारती कॉलेज पर्री, सीएम साइंस कॉलेज, एमआरएम कॉलेज, महात्मा गांधी कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, जेएन कॉलेज नेहरा के पास वर्ष 2022-23 एवं 2023 -24 से संबंधित पीएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन दर्जनों आवेदन अनुशंसा के लिए लंबित पड़ा है. इन शिक्षण संस्थान द्वारा सत्यापन नहीं किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है