Darbhanga News: सिंहवाड़ा. बेदौली गांव में महिलाओं को लोन देने का विरोध करना देवानंद कर्ण को महंगा पड़ गया. लोन दिलाने वाले ने ईंट के टुकड़े से हमला कर जख्मी कर दिया. इलाज के लिए उन्हें सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया. मामले में बेदौली निवासी देवानंद कर्ण ने गांव के टींकू झा पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है की टींकू झा औरतों को लोन दिलाने के नाम पर ठगता है. इसका कभी-कभी हमलोगों द्वारा विरोध किया जाता है. इस सिलसिले में 25 अप्रैल को पंडा टोल में टींकू गाली-गलौज करने लगा. तू-तू-मैं-मैं के बीच ईंट से सिर पर हमला कर जख्मी कर दिया. जेब से दो हजार रुपये और गले से पांच ग्राम सोना का हनुमानी छीनकर भाग गया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

