21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: दरभंगा में औद्योगिक विकास को मिली नयी रफ्तार

Darbhanga News:बिहार सरकार ने जिले में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए बड़ा निर्णय लिया है.

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार सरकार ने जिले में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए बड़ा निर्णय लिया है. 26 अगस्त को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में जिले के बहादुरपुर एवं हनुमाननगर प्रखंड में 385.45 एकड़ भूमि औद्योगिक परियोजना के लिए अधिग्रहित करने की मंजूरी दी गई. परियोजना पर कुल तीन अरब 76 करोड़, सात लाख 79 हजार 329 रुपये खर्च किए जाएंगे. बहादुरपुर के तारालाही व मोतनाजय एवं हनुमाननगर के बिहारी मुकुंद एवं अम्माडीह में चयनित भूमि पर आधारभूत संरचना विकसित करने का कार्य बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण और आधारभूत संरचना निगम, पटना करेगा. विभागीय अधिकारियों के अनुसार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंडस्ट्रियल हब का निर्माण होगा. उद्योगों के लिए आधुनिक आधारभूत सुविधाएं जैसे सड़क, बिजली, पानी, गोदाम और कनेक्टिविटी की व्यवस्था की जाएगी.

स्थानीय युवाओं को रोजगार के मिलेंगे अवसर

सरकार का मानना है कि इस परियोजना से स्थानीय युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे. निवेशकों के लिए नए अवसर पैदा होंगे. जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. विदित हो कि दरभंगा मिथिला का प्रमुख जिला है. यहां पहले से ही बेहतर रेल व हवाई कनेक्टिविटी मौजूद है. ऐसे में औद्योगिक हब की स्थापना से यह क्षेत्र, राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर बिहार के लिए व्यापार और निवेश का बड़ा केंद्र बन सकता है. उम्मीद है कि परियोजना पूरी होने के बाद जिले की तस्वीर बदलेगी. यह क्षेत्र औद्योगिक नक्शे पर अपनी मजबूत पहचान बना सकेगा. जिला निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.

जमीन चिह्नित कर उद्योग विभाग को भेजा था प्रस्ताव

विदित हो कि पूर्व में जिला प्रशासन की ओर से इंडस्ट्रियल पार्क बनाने को लेकर उद्योग विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था. इसमें बहादुरपुर व हनुमाननगर के चार मौजा में कुल 460.75 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी थी. इसी को लेकर विभाग ने 385.45 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने की अनुमति दी है. निर्णय पर लोगों ने खुशी जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel