12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: 125 यूनिट फ्री बिजली पर सीएम के संवाद में छलकी उपभोक्ताओं की खुशी

Darbhanga News:125 यूनिट तक बिजली फ्री किये जाने के बाद मंगलवार को प्रदेश सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने उपभोक्ताओं के साथ संवाद किया.

Darbhanga News: प्रभात खबर टोली, दरभंगा. 125 यूनिट तक बिजली फ्री किये जाने के बाद मंगलवार को प्रदेश सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने उपभोक्ताओं के साथ संवाद किया. इसका लाइव प्रसारण ग्रामीण इलाकों में दर्जनों स्थानों पर किया गया. इसके लिए पहले से ही प्रबंध किये गये थे. मौके पर कई स्थानों पर उपभोक्ताओं को सम्मानित भी किया गया. संवाद में सीएम कुमार ने लोगों को फ्री बिजली की विस्तृत जानकारी देते हुए सूबे के लोगों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को रखा.

बेनीपुर प्रतिनिधि

के अनुसार, प्रखंड के नगर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को बिजली विभाग की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कर्पूरी सभा भवन, प्लस टू उच्च विद्यालय बहेड़ा, बसुहाम व नवादा उच्च विद्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवराम व पोहद्दी में संवाद कार्यक्रम काआयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री ने लोगो को ऑनलाइन संबोधित किया. प्रदेश की एक करोड 89 लाख जनता को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने समेत चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के निर्णय की जमकर सराहना की. इस दौरान विद्युत विभाग की ओर से कहीं पाग-चादर से तो कहीं पौधा युक्त गमला से सम्मानित किया गया. मौके पर कर्पूरी सभाभवन में भाजपा नेता राम नारायण ठाकुर, 20 सूत्री उपाध्यक्ष रजनीश सुन्दरम, भाजपा के राजीव कुमार झा, शिवराम में जदयू नेता अमित कुमार राय, सुनील कुमार झा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

कमतौल प्रतिनिधि

के अनुसार, विद्युत विभाग द्वारा जनसंवाद का लाइव प्रसारण का आयोजन अहल्यास्थान, कमतौल, मुरैठा व देउरा में किया गया. इसमें सैंकड़ों उपभोक्ता शामिल हुए. सभी के चेहरे खिले नजर आए. लाइव प्रसारण कार्यक्रम में कमतौल सेक्शन के जेइ वकील आलम अंसारी सहित बिजली विभाग से जुड़े कर्मी, फ्रेंचाइजी और रीडर शामिल थे.

सिंहवाड़ा प्रतिनिधि

के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिजली उपभोक्ताओं के संवाद कार्यक्रम का आयोजन जगह-जगह किया गया. कनीय अभियंता प्रमोद सिंह ने बताया कि कनीय अभियंता सनहपुर राम रतन कुमार समेत कर्मियों तथा आरआरएफ के प्रयास से आठ जगहों पर जनसंवाद का आयोजन किया गया.

केवटी प्रतिनिधि

के अनुसार, संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर हुआ. केवटी विद्युत प्रशाखा के जेइ कमलेश कुमार ने बताया कि दड़िमा चित्रगुप्त भवन, बाढ़ पोखर मैदान, फुलकाही पंचायत भवन, पाराडीह ब्रह्मस्थान, खिरमा प्रशाखा में बरही शिव मंदिर कैंपस, ननौरा अमृत सरोवर स्थल के समीप, बलुआहा मैदान पिंडारूच व हरिहरपुर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम स्थल पर जेइ कमलेश कुमार, बीडीओ रूखसार, सीओ भास्कर कुमार मंडल, बीपीआरओ जयप्रकाश मंडल सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

जाले प्रतिनिधि

के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय समेत, दोघरा, सहसपुर, ब्रह्मपुर में मंगलवार को विद्युत विभाग के पदाधिकारियों, कर्मियों व उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सीधा संवाद सुना.

हायाघाट प्रतिनिधि के अनुसार, अनार पावर हाउस, होरलपट्टी मध्य विद्यालय और रसलपुर और सझौती में मंगलवार को मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिजली उपभोक्ताओं के अलावा जीविका दीदियां, जनप्रतिनिधि, बीडीओ निवेदिता, लेखा सहायक संजीव कुमार मिश्र, जीविका बीपीएम विजय कुमार राय, वर्षा रानी, शंकर प्रसाद, सुनील कामति समेत कई लोग मौजूद थे.

मनीगाछी प्रतिनिधि

के अनुसार, लाइव प्रसारण के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिजली उपभोक्ताओं के साथ सीधे संवाद कर निःशुल्क विद्युत दिए जाने की जानकारी दी. सहायक अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि राघोपुर दक्षिणी, जगदीशपुर, चनौर पंचायत सरकार भवन, मवि बलौर व उवि मांउबेहट के प्रांगण में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बीडीओ डीएल यादव, सहायक अभियंता सौरभ कुमार, जेइ सुशील कुमार, रंजन कुमार, नंदन झा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद थे.

तारडीह प्रतिनिधि

के अनुसार, पंचायत सरकार भवन कुर्सों-मछैता में बीडीओ प्रीति कुमारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विद्युत विभाग के जेइ अनवर शाह कैसर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

कुशेश्वरस्थान प्रतिनिधि

के अनुसार, नन्दकिशोर उच्च विद्यालय सतीघाट के प्रांगण में बीडीओ ललन कुमार चौधरी के नेतृत्व में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संचालन कनीय अभियंता सर्वजीत चौधरी ने किया. पंचायत सरकार भवन औराही में मुखिया नीलम देवी, हरिनगर में मुखिया विमलचन्द्र खां, भदहर में बैद्यनाथ कुंवर, हरौली में मुखिया राजीव कुमार झा, बरना में मुखिया शकीला खातून, हिरणी में मुखिया श्रवण कामति के अलावा विद्युत लेखापाल प्रिंस कुमार, भाजपा नेता मणिकांत झा, विधान पार्षद प्रतिनिधि संतोष झा, पंसस सुजीत कुमार राय, एचएम चन्द्रजीत यादव आदि मौजूद थे.

बहेड़ी प्रतिनिध के अनुसार, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा हथौड़ीडीह की ओर से पंचायत सरकार भवन रमौली-गुजरौली, पंचायत सरकार भवन चकवा भरवारी, पंचायत भवन समधपुरा व प्रावि धनौली में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से लोगों को प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की जानकारी दी गयी. मौके पर हथौड़ीडीह के कनीय विद्युत अभियंता रामप्रवेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel