21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को सरकार संकल्पित: विनय चौधरी

Darbhanga News:शिवराम अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण शनिवार को विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया

Darbhanga News: बेनीपुर. शिवराम अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण शनिवार को विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है. इसीका परिणाम है कि बेनीपुर विधानसभा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आज सूबे में अव्वल साबित हो रहा है. यहां आधा दर्जन से अधिक एपीएचसी नवनिर्माण के साथ-साथ दो-दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अनुमंडलीय स्तरीय 75 शय्या का अस्पताल आधुनिक सुविधा से युक्त है. इन अस्पतालों में अब आवश्यकतानुसार चिकित्सकों के साथ-साथ चिकित्सा कर्मी व दवा के साथ सभी उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इसके अलावा बहेड़ी व बहेड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माणाधीन है. वहीं महिनाम, रमौली व शिवराम एपीएचसी के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है. सोमवार से इस एपीएचसी को भी आमलोगों की सेवा में समर्पित किया जायेगा. यहां चिकित्सक द्वारा आउटडोर इलाज किया जाएगा. दरभंगा में भव्य एम्स का निर्माण किया जा रहा है. वहीं पूर्व से दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को बृहद स्वरूप देकर आमलोगों के लिए उपयोगी बनाया जा रहा है. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल व सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमारी भारती ने कहा कि बेनीपुर स्वास्थ्य सेवा में बेहतर योगदान दे रही है. इसका लाभ आमलोगों को मिल रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक रीना सिंह, जिपस अमरनाथ शर्मा, उपप्रमुख नूनू प्रसाद महतो, मुखिया शत्रुघ्न महतो, पंसस अंजू देवी, प्रेम कुमारी देवी, अमित कुमार राय, लालबाबू झा, सुनील कुमार झा सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel