दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित एमसीएच मदर एंड चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल के बिल्डिंग में अचानक आग लग गयी. इसका कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है. हालांकि घटना में किसी प्रकार के जान- माल की क्षति नहीं हुई. करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया. जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे भवन के टीकाकरण व जांच घर से धुंआ उठता दिखाई पड़ा. इसकी जानकारी सुरक्षाकर्मियों ने सुपरवाइजर महेश सिंह को दी. महेश सिंह घटना की सूचना हेल्थ मैनेजर को देते हुये घटना स्थल पर पहुंचे. सुरक्षाकर्मी, ट्रॉली मैन व परिजनों की मदद से आग को बुझाने लगे. खिड़की के माध्यम से फायर इंस्टिग्यूशर की मदद से कार्बन डाइऑक्साइड गैस कमरा में छोड़ा गया. तब तक लोगों ने कमरा के दरवाजा को तोड़ दिया. भीतर घुसकर आग पर पूरी तरह लोगों ने काबू पा लिया. बताया गया कि कमरा में रखे फ्रिज में आग लग गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

