Darbhanga News: सिंहवाड़ा. उपप्रमुख साजिद मुजफ्फर बबलू सहित चार नामजद व पांच अज्ञात पर मारपीट के आरोप में कटारिया निवासी मो. इरफान ने सिंहवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि आम के बगीचे में मारपीट के दौरान डायल 112 की पुलिस पहुंची. मामले को शांत कराया. बताया है कि आम झड़ने की सूचना मिलते ही साला नजीब खान के साथ बगीचे में पहुंचा, तो आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी. कहा कि यह जमीन उनसे लिखवाना चाहते हैं. नहीं लिखने पर अनुसूचित जाति एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा जेल भेजने की धमकी दी. इसमें उपप्रमुख के अलावा राम केवल पासवान, बाबू पासवान, सुमित्रा देवी, मलभोगिया देवी सहित अन्य पांच अज्ञात लोगों काे आरोपित किया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर उपप्रमुख ने बताया कि मामला राजनीति से प्रेरित है. अनुसूचित जाति की महिला के साथ मारपीट का विरोध करने पर ऐसा किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

